Vivo T3x 5G: Vivo की तरफ से पेश किया गया अब तक का सबसे धासु स्मार्टफोन Vivo T3x 5G जो बहुत जल्द मार्किट में लांच हो सकता है। वीवो अपने कस्टमर को हमेसा काम बजट में एक शानदार स्मार्टफोन देता है। बजट में कम और फीचर्स में हमेशा वीवो के फोन्स धमाल मचाते रहते है। इस फ़ोन में आप गेम खले सकते, मूवी देख सकते और साथ सोशल मिडिया अकाउंट को आसानी से हैंडल कर सकते है। विवो मोबाइल निर्माता कम्पनी आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार है।
Vivo T3x Launch Date
VIVO का ये स्मार्टफोन बहुत जल्द भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है। अभी तक मिली जानकारी की मैंने तो यह स्मार्टफोन 24 APRIL 2024 को लांच हो सकता है। हम आपको बता दे की ये कोई फिक्स डेट नहीं है ये डेट जो मिली है ये वीवो कम्पनी द्वारा दी गई है हो सकता है ये स्मार्टफोन 24 से पहले लांच हो जाये। यह शानदार स्मार्टफोन वीवो मोबाइल निर्माता चीन में लांच कर चुकी तो इससे यही लगता की कम्पनी अपना यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में बहुत जल्दी देखने को मिलेगा और लोगो को यह स्मार्टफोन बहुत पसंद आने वाला है।
Vivo T3x Specifications
विशेषता | विवरण |
---|---|
मॉडल | T3x 5G |
मूल्य (भारत में) | ₹13,499 |
रिलीज़ तिथि | 17 अप्रैल 2024 |
भारत में लॉन्च | हां |
फॉर्म फैक्टर | टचस्क्रीन |
आयाम (मिमी) | 165.70 x 76.00 x 7.99 |
वजन (ग्राम) | 199.00 |
आईपी रेटिंग | IP64 |
बैटरी क्षमता (mAh) | 6000 |
फास्ट चार्जिंग | 44W फ्लैश चार्ज |
रंग | सेलेश्टियल ग्रीन, क्रिम्सन ब्लिस |
रिफ्रेश रेट | 120 हर्ट्ज़ |
रेज़ोल्यूशन | 2408×1080 पिक्सेल्स |
प्रोसेसर | क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 |
रैम | 4GB, 6GB, 8GB |
आंतरिक स्टोरेज | 128GB |
विस्तारयोग्य स्टोरेज | हां |
विस्तारयोग्य स्टोरेज प्रकार | माइक्रोएसडी |
विस्तारयोग्य स्टोरेज | 1000 |
डेडिकेटेड माइक्रोएसडी | हां |
पिछला कैमरा | 50-मेगापिक्सेल + 2-मेगापिक्सेल |
फ्रंट कैमरा | 8-मेगापिक्सेल |
Vivo T3x Display
इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो अभी तक इसकी लीक हुई जानकरी से कि इसमें आपको 6.72 इनचेस की एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलेगी। और साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट और 395 PPI की पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिलेगी। और इस स्मार्टफोन में आपको अब तक सबसे अच्छा रेसुलेशन देखने को मिलेगा जो कुछ इस प्रकार 1080×2408 px (FHD+) होगा।
Vivo T3x Camera
अब बात आती है कैमरा सेटअप की तो हम आपको बता चाहते की इस स्मार्टफोन आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। 50MP का प्राइमरी कैमरा , 2MP का डेथ सेंसर, और 8MP का बेहतरीन सेल्फी कैमरा मिलेगा। बात करे इस स्मार्टफोन के इमेज रेसुलेशन की तो आपको इस स्मार्टफोन में 8150 x 6150 Pixels का इमेज Image Resolution देखने को मिलेगा। और साथ ही बहुत से ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आपको बहुत पसंद आने बाले है। इस स्मार्टफोन के कैमरा में आपको डिज़िटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फ़िल्टर, फेस डिटेक्शन और वीडियो रिकॉर्डिंग 3840×2160 @ 30 fps देखने को मिलेगी।
Vivo T3x RAM & Storage
बात करे इस स्मार्टफोन की रैम की तो आपको यह स्मार्टफोन कई बैरिएंट में देखने को मिल सकता है। सबसे पहले ये स्मार्टफोन आपको 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में देखने को मिलेगा। दूसरे बैरिएंट की बात करे तो यह स्मार्टफोन 6GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ देखेगा। और जो आपको सबसे ज्यादा पसंद आये उस बैरिएंट की बात करे तो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह सभी को पसंद आने बाला है।
Vivo T3x Design
जब बात आती है स्मार्टफोन के नवीनतम डिज़ाइन और तकनीकी उन्नति की, तो विवो नाम एक सुनहरा पन्ना है। विवो T3x, जो 17 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च हुआ, एक ऐसा शानदार डिवाइस है जो उपयोगकर्ताओं को एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है। और साथ ही 6.72 इंच की स्क्रीन इसे एक अलग लुक देती है। Vivo T3x का डिज़ाइन एक नजर में आकर्षक और स्लिम है। इसका टचस्क्रीन फॉर्म फैक्टर और फिनिशिंग उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करती है। बहुत से रंग विकल्प जैसे सेलेस्टियल ग्रीन और क्रिम्सन ब्लिस के साथ, यह आपकी व्यक्तिगत पसंद को पूरा करता है।
Vivo T3x Processor
अब बात करे इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो हम आपको बताना चाहते की इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का एक बेहतरीन प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो गेमिंग यूजर को बहुत पसंद आने बाला है और साथ ही इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एन्ड्रियड V14 देखने को मिलेगा।
Vivo T3x Battery & Charger
बात करे इस स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जर की तो हम आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की लिथियम पॉलिमर की एक शानदार बैटरी मिलती है। इसी के साथ 44W का एक टाइप C चार्जर भी देखने को मिलता है जो इस स्मार्टफोन को कुछ मिनट में फुल चार्ज कर देगा।
Vivo T3x Price in India
बात करे इस स्मार्टफोन के प्राइस की तो इसी प्राइस इसके हर एक बरिएन्ट पर निर्भर करती है। 4GB/128GB बरिएन्ट की कीमत कुछ 13,499 रुपये होगी। और दूसरे बरिएन्ट की (6GB/128GB ) की कीमत 14,999 रूपए होगी। और इसके लास्ट बरिएन्ट (8GB/128GB ) की कीमत कुछ 16,450 रूपए होगी।