WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme GT 5G Pro: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज, 100W चार्जर के साथ इस दिन लांच होगा रियल मी का ये स्मार्टफोन जाने इसके फीचर्स और किमत

Amit kumar
5 Min Read
Realme GT 5G Pro

Realme GT 5G Pro:रियल मी मोबाइल कंपनी एक बाद एक धमाकेदार स्मार्टफोन लांच करती जा रही है। अब कंपनी अपने एक और नए धमाकेदार फ़ोन को मर्केट में लांच करने की तैयारी कर रही है। बहुत जल्द आपको 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ अपना नया स्मार्टफोन पेश कर सकती है। रियल मी के इस फ़ोन में बहुत कुछ खास होने बाला है, तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Realme GT 5G Pro Launch Date in India

बात करे इस दमदार स्मार्टफोन के लांच डेट की तो अभी तक मिली जानकारी से ऐसा लगता है, कंपनी जल्दी ही इस स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है। अगर डेट की बात करे तो 15 मई को ये स्मार्टफोन लांच हो सकता है। ये डेट कोई पिक्स डेट नहीं है, हो सकता है थोड़ा लेट भी लांच हो।

Realme GT 5G Pro Design

बात करते है इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन की तो यह फ़ोन डिज़ाइन के मामंले में और स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने बाला है। क्योकि इस स्मार्टफोन की हाइट 161.72mm और चौड़ाई 75.06mm देखने को मिलेगी। और साथ ही ये स्मार्टफोन बहुत से रंगो की डिज़ाइन के साथ भारतीय बाजार मर पेश होगा।

Realme GT 5G Pro Specification

SpecificationsDetails
RAM12 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera50 MP + 8 MP + 50 MP
Front Camera32 MP
Battery Capacity5400 mAh
Display Size6.78 inches (17.22 cm)
Launch DateMay 15, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
Display TypeAMOLED
Display Resolution1264×2780 px (FHD+)
Height161.72 mm
Width75.06 mm
Camera SetupTriple
Rear Camera Resolution50 MP f/1.69, Wide Angle, Primary Camera
32 MP f/2.45, Wide Angle, Primary Camera
Battery TypeLi-Polymer
RemovableNo
Wireless ChargingYes
Quick ChargingYes, Flash, 100W: 50% in 12 minutes
USB Type-CYes
Internal Memory256 GB

Realme GT 5G Pro Display

बात करे इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो आपको इस स्मार्टफोन में बहुत शानदार 6.78 इनचेस की फुल एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में आपको 144Hz का बेहतरीन रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। और साथ ही पिक्सेल डेंसिटी की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 450 ppi की पिक्सेल डेन्सिटी देखने को मिलेगी। और बात करे डिस्प्ले प्रोटेक्शन की तो इसमें आपको गोर्रिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन डिस्प्ले में देखने को मिलेगा।

Realme GT 5G Pro Camera

बात करे इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। 50MP+8MP+32MP का ये ट्रिपल कैमरा सेटअप अच्छे अच्छे स्मार्टफोन्स को घुटने टेकने पर मजबूर कर देगा। ये OIS कैमरा वाला स्मार्टफोन इमेज रेसोलुशन 8150 x 6150 Pixels का होगा। और साथ ही वीडियो रेसोलुशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 3840×2160 @ 30 fps से लेकर 1920×1080 @ 30 fps वीडियो रसोलेशन देखें को मिलेगा।

Realme GT 5G Pro Processor

प्रोसेसर की बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 और जेनरेशन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर या इससे भी हाई लेवल का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जो 3.3 गीगाहर्ट्स की क्लॉक स्पीड को रन करेगा। इसी के साथ यह स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन 14 के साथ लांच होगा।

Realme GT 5G Pro RAM & Storage

बात करे इस स्मार्टफोन के स्टोरेज और रैम की तो इस स्मार्टफोन में आपको 12GB की रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। अगर आप चाहें तो रैम को 16GB तक एक्सपेंडेबल भी करा सकते है।

Realme GT 5G Pro Price in India

बात करे इस स्मार्टफोन के प्राइस की भारतीय बाजार में तो अभी तक मिली जानकारी से यही लगता की ये Smartphone UNDER 40,000 रूपए में पेश हो सकता है। यह स्मार्टफोन अपने अच्छे फीचर्स के दम पर मार्केट पर राज करने वाला है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *