Real me Narzo 70 Pro: मार्केट में बढ़ रही स्मार्टफोन की डिमांड को देखते हुए realme ने अपना एक और नया शानदार फ़ोन लांच करने का फैसला लिया है स्मार्टफोन कम्पनी जल्द ही इस फ़ोन को नये फीचर्स और आधुनिक स्पेसिफिकेशन साथ लॉच करेगी। चलिये जानते इसकी लीक हुई जानकारी से इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.
Real me Narzo 70 Pro Launch Date
रियलमी मोबाइल निर्माता कम्पनी द्वारा जल्दी ही इस स्मार्टफ़ोन लांच लिया जायेगा। Realme द्वारा अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गाया है, कि कब इस फ़ोन लॉच लिया जायेगा अभी तक इसकी मिली जानकारी से यही लगता की ये फ़ोन मार्च 2024 लांच हो सकता है इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन मार्केट में लीक हो गई है। इसके बारे में हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे।
Real me Narzo 70 Pro Design
रियलमी कम्पनी द्वारा इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन मार्केट में लीक कर दी गई है। जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन Realme 60 Pro से मिलती जुलती होगी। इस फ़ोन में आपको कैमरा डिज़ाइन इस कंपनी के और फोनो से अलग मिलेगा। इसमें आपको एलईडी फ्लैशलाइट के साथ पावर बटन राइट साइड में देखने को मिलेगा। इसकी के साथ इसके अंदर स्पेसिफिकेशन भी काफी बेहतर देखने को मिलेंगे।
Real me Narzo 70 Pro Specification
Specifications | Details |
---|---|
RAM | 8 GB |
Processor | MediaTek Dimensity 7050 |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP + 2 MP |
Front Camera | 16 MP |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Display Size | 6.7 inches (17.02 cm) |
Display Resolution | 1080×2400 px (FHD+) |
Launch Date | March 19, 2024 (Official) |
Operating System | Android v14 |
Battery Type | Li-Polymer |
Removable | No |
Quick Charging | Yes, Super VOOC, 67W: 50 % in 19 minutes |
USB Type-C | Yes |
SIM Slots | Dual SIM, GSM+GSM |
SIM Size | SIM1: Nano, SIM2: Nano |
Network Support | 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G |
VoLTE | Yes |
Fingerprint Sensor | Yes |
Fingerprint Position | On-screen |
Fingerprint Type | Optical |
Other Sensors | Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope |
Real me Narzo 70 Pro Display
अगर इस फ़ोन की डिस्प्ले बात करे तो इसमें भी काफी हद तक एक बेहतर डिस्प्ले देखने को मिलेगी। रियलमी कंपनी अपने कस्टमर एक्सपीरेंस को बेहतर बनाने के लिए इस फ़ोन में एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी। इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास भी देखने को मिल सकता है।
Real me Narzo 70 Pro Processor
अगर इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो इस स्मार्टफोन की प्रोसेसर झमता काफी बेहतर होने बाली है क्योंकी इस स्मार्टफोन में Media tek Dimensity 7050 का शानदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जो इस और फोन्स से बेहतर बनाएगा। यह फ़ोन गेमिंग यूजर्स के लिए एक धमाकेदार फ़ोन साबित होगा।
Real me Narzo 70 Pro Battery
अगर इस फ़ोन की बैटरी बात करे तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की लिथियम पॉलिमर की एक शानदार बैटरी देखने को मिलेगी इस स्मार्टफोन की बैटरी लगभग 19 मिनट में 50 % तक चार्ज हो जाएगी।
Real me Narzo 70 Pro Price
कीमत की बात करे तो यह फ़ोन काफी हद तक बहुत बेहतर होने वाला है कंपनी ने अभी तक इसके Price के बारे में कोई खुलासा नई किया। अगर हम इसके सम्भाबित कीमत की बात करे तो Real me Narzo 70 Pro, Price Under 20000 मे देखने को मिल सकता है।
Real me Narzo 70 Pro Camera
अगर हम इस फ़ोन के कैमरे की बात करे तो इसमें 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा देखने को मिल सकता। जो इसके पिक्चर क्वॉलिटी को बहुत बेहतर बनता है कंपनी ने इसके कैमरे बहुत ही बारिके से डिज़ाइन किया है, अगर आप सेल्फी लवर हो तो एक बार इस फोन के कैमरे को जरूरी देखे।और हम जानकारी कैसे लगी हमे अपना सुझाब जरूर दे