OPPO A79 5G: टेक्नोलॉजी मार्किट में स्मार्टफोन की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए मार्केट में आये दिन नए -नए स्मार्टफोन लांच हो रहे है। इसी चीज़ को देखते हुए सभी महशूर प्रमुख कम्पनिया अपना कब्ज़ा जमाना चाहती है टेक्नोलॉजी मार्केट में। इसी चीज़ को देखते हुए बहुत जल्द विश्व प्रसिद्द कम्पनी OPPO ने अपना एक नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है जो कि बजट संगमेंट और बेहतरीन प्रोसेसर के साथ लांच हुआ ह। तो चलिए जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
OPPO A79 5G Price in India
संभावित कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट के साथ में पेश किया गया है OPPO स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी की तरफ से अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर जो खुलासा किया गया है। उसके हिसाब से यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 17999 रूपए के बजट में पेश किया गया है।
OPPO A79 5G Specifications
बात करे इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की तो अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जो खुलासा किया है। कम्पनी की माने तो इस स्मार्टफोन में एंड्राइड V13 और 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। और अभी तक जो कंपनी ने आधिकारिक रुप से बताया है की ये स्मार्टफोन स्पेसिफिक्सशन के मांमले में बहुत शानदार होने बाला है। इसके कुछ स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार होने वाले है 50MP और 8MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी, 33W का फ़ास्ट चार्जर, एंड्राइड वर्जन 13, डिस्प्ले साइज 6.72 इनचेस और भी बहुत कुछ।
Feature | Specification |
---|---|
RAM | 8 GB |
Processor | MediaTek Dimensity 6020 MT6833 |
Rear Camera | 50 MP + 2 MP |
Front Camera | 8 MP |
Battery | 5000 mAh |
Display | 6.72 inches (17.07 cm) |
Chipset | MediaTek Dimensity 6020 MT6833 |
Display Type | IPS LCD |
Screen Size | 6.72 inches (17.07 cm) |
Resolution | 1080×2400 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 392 ppi |
Refresh Rate | 90 Hz |
Capacity | 5000 mAh |
Type | Li-Polymer |
Removable | No |
Quick Charging | Yes, Super VOOC, 33W: 51% in 30 minutes |
USB Type-C | Yes |
OPPO A79 5G Camera
बात करे इस स्मार्टफोन के कैमरे के बारे तो आपको इस स्मार्टफोन के कैमरे में बहुत खास फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे इस स्मार्टफोन के मेन कैमरा सेटअप कुछ इस प्रकार होगा 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा। और साथ ही कैमरा टाइप OIS देखने को नहीं मिल सकता है। इसके आलावा आपको इस स्मार्टफोन के कमरे में आपको बहुत से खास फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे कि Digital Zoom और Auto Flash, Filters और भी बहुत कुछ।
OPPO A79 5G Display
अब बात आती है इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.7 inches की एक IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी। और साथ ही डिस्प्ले रसोलुशन की बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में 1080×2400 PX (FHD+) का रेसोलुशन देखने को मिलेगा। इन सब के अलाबा आपको इस स्मार्टफोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट और 392 PPI की पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिलेगी। अगर बात करे डिस्प्ले प्रोटेक्शन की तो आपको इस स्मार्टफोन में गोर्रिला ग्लाश का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा।
OPPO A79 5G Processor
अगर प्रोसेसर क्षमता की बात करें तो प्रोसेसर के मामले में भी यह स्मार्टफोन काफी बेहतर होने वाला है, हम आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में OPPO मोबाइल निर्माता कम्पनी MediaTek Dimensity 6020 MT6833 का शानदार प्रोसेसर पेस किया है जो की गेमिंग यूजर के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। और इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर को और बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोमे में Mali-G57 MC2 एक ग्राफिक कार्ड भी दिया है।
OPPO A79 5G Battery & RAM
5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है इस स्मार्टफोन में और साथ ही 33 बाट का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है जो इस स्मार्टफोन की बैटरी को 30 मिनट में 51% तक चार्ज कर देगा। और साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 128GB का कड़क स्टोरेज देखने को मिलता है।