WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LAVA AGNI 3 5G Launch in October : 50MP सेल्फी कैमरा और डबल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ LAVA का ये फ़ोन

Amit kumar
6 Min Read
LAVA AGNI 3 5G

LAVA AGNI 3 5G: दोस्तों इस बार इंडियन मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इस बार अपनी अग्नि सीरीज का एक नया 5G फ़ोन पेश किया है। इस बार कंपनी में इस फ़ोन में ड्यूल अमोलेड डिस्प्ले पेश की है। जिससे आपको फ़ोन के फ्रंट में और बैक में दोनों साइड स्क्रीन देखने को मिलेगी। अपने प्रीमियम लुक और कम बजट में पेश होकर LAVA AGNI 3 5G ने और सभी कम्पनियो की बैंड बजा दी है।

LAVA AGNI 3 5G Design

इस फ़ोन को सबसे खास बनती है इस फ़ोन की डिज़ाइन क्योंकी कंपनी ने इस बार इस फ़ोन को ऐसे डिज़ाइन किया है। जिसमे आपको इस फ़ोन के फ्रंट में भी डिस्प्ले देखने को मिलेगी। बही इस इसमें कैमरे के साथ भी बैक में एक छोटी अमोलेड डिस्प्ले देखने मिलती है। जिसे कंपनी ने इंस्टा स्क्रीन का नाम दिया है।

LAVA AGNI 3 5G Specifications

इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस फ़ोन में मीडियाटेक डीमेंसिटी 7300 का प्रोसेसर और 6.78 इंच 3D कवर्ड अमोलेड डिस्प्ले के साथ साथ 5000mAH की बैटरी देखने को मिलती है। बही इस फोन में फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। स्टोरेज क्षमता की बात करे तो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है।

LAVA AGNI 3 5G Display

दोस्तों इस फ़ोन के डिस्प्ले के अंदर आपको 6.78 इंच की 3D कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और जिसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक काम करती है। इस फ़ोन को लावा कंपनी ने इन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैश किया है।

बही इस फ़ोन के बैक साइड पर आपको 1.74 इंच की सेकंड स्क्रीन देखने को मिलेगी। जो की 2D AMOLED डिस्प्ले होगी। और जिसका पिक्सेल रेज्युलेशन 336 X 480 पिक्सेल तक देखने को मिलता है। इस डिस्प्ले का उसे आप मैसेज सीन, नोटिफिकेशन्स, स्टॉप वाच जैसे कामो के लिए कर सकते हो

LAVA AGNI 3 5G Camera

इस फोन मे फोटो ग्राफी के लिए 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे आपको इस फ़ोन के बैक में फ़्लैश लाइट के साथ 50MP SonyIMX766 का OIS टाइप रियर कैमरा देखने को मिलता है। जो 8MP ULTRWIDE और 8MP Telephoto लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इस फ़ोन के कैमरे में आपको 3X Optical ज़ूम, 4k में वीडियो रिकॉर्ड जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

LAVA AGNI 3 5G Storage

इस 5G फ़ोन में 8GB की रैम देखने को मिलती है। और इस फ़ोन में लावा कंपनी ने 8GB की एक्सटेंटेड RAM टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। जो इस फ़ोन को 16GB की तगड़ी रैम की ताकत प्रदान करता है। बही दूसरी तरफ इस फोन मे 128GB और 256GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है।

LAVA AGNI 3 5G Processor

लावा कंपनी ने इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया है। जिसमे आपको 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन का बना CPU भी दिया गया। जिसमे 2.5 गीगाहटर्स तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले Arm Cortex-A78 और Cortex-A55 कोर शामिल है। इस फ़ोन के प्रोसेसर को खासकर गेमिंग यूजर के लिए पेश किया गया है। जो हैवी गेमिंग के द्वौरान बिलकुल भी हीट नहीं होता है।

LAVA AGNI 3 5G Battery

पावर बैकअप को देखते हुए लावा कंपनी ने इस फ़ोन को 5000mAh की बैटरी कपीसिटी के साथ इसे भारतीय बाजार में उतारा है। इस फ़ोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे पुरे 15 दिन तक कालिंग पर आराम से चलाया जा सकता है। बही इस फ़ोन की बैटरी को फटाफट चार्ज करने के लिए इस फोन में 66W की फ़ास्ट चार्जिंग की सपोर्ट भी देखने को मिलती है। लावा कंपनी का ऐसा दावा है कि 19 मिंट में यह फ़ोन 50% तक चार्ज हो सकता है।

LAVA AGNI 3 5G Price in India

यह फ़ोन भारत में 2 वैरिएंट्स के साथ लांच हुआ है। जिसमे इसके पहले वैरिएंट की कीमत कुछ 20,999 रुपये जिसमे आपको 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। बही इसके दूसरे वैरिएंट की कीमत 22,999 रूपए देखने को मिलती है। जिसमे आपको 8GB रैम और 256GB का स्टोरेज भी मिलता है।

निष्कर्ष

ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको लावा के नए फोन के बारे में बताया। तो आपको यह जानकरी कैसी लगी हम कमेंट करके जरूर बताये। और इसी तरह की मोबाइल न्यूज़ के लिए हम से जुड़े रहे।

इसे भी पड़े:- Vivo V40e 5G Launch date, Specifications, Price: 50MP सेल्फी कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ 25 सितम्बर 2024 को होगा लॉन्च

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *