भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बहुत तेजी से बड़ रहा है इसी चीज़ को देखते हुए Jitendra Primo Plus ने बहुत तगड़ा प्लान बनाया है कम्पनी बहुत जल्द अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय सड़को पर दौड़ने का प्लान कर चुकी है। Jitendra Primo Plus में आपको हर वो एक फीचर्स देखने को मिलेगा जो अच्छे अच्छे स्कूटर में नहीं देखने को मिलता है। एक तो इस स्कूटर की कीमत बहुत काम है जी हा अपने सही पड़ा इस स्कूटर कीमत एक स्प्लेंडर बाइक से भी कम है तो चलिए जानते की इसकी कीमत और फ़ीचर्स के बारे में।
Jitendra Primo Plus: क्या खास है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में
दोस्तों बहुत से लोगो का पूछना है की क्या खास है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो इसकी इतनी चर्चा हो रही है इसके लांच होने से पहले, तो उन लोगो को हम बताना चाहते है की एक तो ये 80 हजार रूपए से काम की कीमत में लांच होगा और दूसरा एक सिंगल चर्ज में 137km तक चल सकता है। Jitendra Primo Plus में बैटरी कपीसीटी की बात करे तो 3.26 KWH बैटरी और इसकी टॉप स्पीड 52KM/h तक होगी। साथ ही इसमें 14.28 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिलेगा। जो सिंगल सीट के साथ आएगा और इस स्कूटर में सेल्फ स्ट्रार्ट बटन के साथ USB चार्जिंग पोर्टल भी देखने को मिलेगा।
Jitendra Primo Plus: कब होगी लांच
बैटरी कपीसिटी से चलने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लांच डेट को लेकर कम्पनी ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि कुछ मीडिया चैनल और मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है की ये स्कूटर आपको जुलाई में भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो हमे इसके लांच वाले दिन पता चलेगी। बही कुछ लोगो का कहना है की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 August 2024 को भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा।
Jitendra Primo Plus: क्या होगी कीमत
Jitendra Primo Plus के इलेक्ट्रिक बर्जन की कीमत थोड़ी कम होने की संभावना है सुनने में आ रहा है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक स्प्लेंडर बाइक से भी 10 से 15 हजार रुपये कम होगी। तो चलिए हम आपको बताते है की इस स्कूटर की सही कीमत, भारतीय बाजार में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 79000 रुपये के बेश प्राइस के साथ लांच होगा।
Jitendra Primo Plus: क्या EMI पर खरीद सकते है
बहुत से लोगो का सवाल था कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को क्या बो EMI पर खरीद सकते है। तो हम आपको बता दे की कम्पनी ने इस स्कूटर को डिज़ाइन ही ऐसे किया है जिससे भारत के मिडल क्लास के लोग इसे आसानी से खरीद सके। तो ऐसे में कम्पनी ने इस बात का ख्याल रखा है की आप 2434 रूपए की मंथली क़िस्त के साथ इस स्कूटर को अपने घर ले जा सकते है।
Jitendra Primo Plus: कितने कलर में होगा लांच
दोस्तों बहुत से लोगो का पूछना था की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल कलर में लांच होगा या फिर इस स्कूटर में हम अलग अलग कलर देखने को मिलेंगे। तो हम आपको बताना चाहते की कंपनी ने इस स्कूटर को 4 कलर्स के साथ लांच करने का प्लान बनाया है। जो कुछ इस प्रकार है सिल्वर, ब्लैक, वाइट, रेड।
Jitendra Primo Plus: सर्विस सेंटर कहा होंगे
अपने बहुत ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे होंगे जो रोड पर चलते समय आग पकड़ लेते है। परन्तु इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसा कुछ नहीं है। कंपनी ने इस स्कूटर की SERVICE का बहुत अच्छे से ख्याल रखा है। इस स्कूटर का अभी तो फिहाल कुछ ही शहरों में सर्विस सेंटर है पर बहुत जल्द भारत के हर एक सहर में इसका सर्विस सेन्टर होगा।