iQOO कंपनी अपने IQOO 12 के बाद अब IQOO 13 को लांच करने का प्लान बना रही है। IQOO कंपनी के अपकमिंग फ़ोन IQOO 13 के कुछ फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है। जैसे इस फ़ोन के अंदर आपको 6000mAh की बैटरी और 100 बाट का फास्ट देखने को मिलेगा। डिस्प्ले के मांमले में इस फ़ोन में BOE X2 की डिस्प्ले देखने को मिलेगी। तो चलिए जानते इस फ़ोन के बारे में विस्तार से, इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और लांच डेट के बारे में।
IQOO 13 Launch date
IQOOमोबाइल निर्माता कंपनी बहुत जल्द अपने नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है। हल फिलहाल में अभी तक मिली जानकारी से इस स्मार्टफोन की लांच डेट को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नई किया है। कुछ सोशल साइट्स और न्यूज़ पोर्टल्स की माने तो ये स्मार्टफोन इस साल दिसम्बर में लांच हो सकता है।
IQOO 13 Specifications
स्पेसिफीकशन की बात करे तो इस फ़ोन आपको हर एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेगा। जैसे इस फ़ोन में 6.8 इनचेस की BOE X2 डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 जन4 का चिपसेट, 6000mAh की बैटरी, ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। और इस फ़ोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने लिए इस फ़ोन में 12GB रैम और 256GB का स्टोरेज देखने को मिलेगा।
Specification | Details |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Display Type | In-Display Fingerprint Sensor, 6.8 inch, E6 AMOLED Screen |
Resolution | 1260 x 2880 pixels, 462 ppi |
Display Features | HDR10+, P3 Color Gamut, Corning Gorilla Glass Victus 2, 165 Hz Refresh Rate |
Display Design | Punch Hole Display |
Rear Camera | 50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera with OIS |
Video Recording | 8K UHD Video Recording |
Front Camera | 32 MP Front Camera |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 Chipset, Octa-Core Processor |
RAM | 12 GB RAM + 8 GB Virtual RAM |
Storage | 256 GB Inbuilt Memory |
Battery | 6000 mAh |
Charging | 100W Fast Charging, 50W Wireless Charging |
IQOO 13 DISPLAY
बात करे इस फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की तो इस फ़ोन में 6.8 inches की BOE X2 डिस्प्ले देखने को मिलेगी। जिसका डिस्प्ले रेसुलेशन 1260×2880 PX देखने को मिलेगा। इन सब के अलाबा आपको इस स्मार्टफोन में 165Hz का रिफ्रेश रेट और 447 PPI की पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिलेगी। अगर बात करे डिस्प्ले प्रोटेक्शन की तो आपको इस स्मार्टफोन में गोर्रिला ग्लाश विक्टुस 2 का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा।
IQOO 13 CAMERA
IQOO के इस अपकमिंग फ़ोन में अभी तक मिली जानकारी से ये पता चला है कि इस फोन में 50 मेगा पिक्सेल का रियर कैमरा और 50 मेगा पिक्सेल का डेप्थ लेंस कैमरा देखने को मिलेगा। बही आपको फ़ोन के फ्रंट में 50 मेगा पिक्सेल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। इस फ़ोन की मदद से आप 8K में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
IQOO 13 PROCESSOR
प्रोसेसर क्षमता में ये फ़ोन बहुत बेहतर होने वाला क्योंकी इस बार IQOO कम्पनी इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 का प्रोसेसर पेश कर सकती है। जो गेमिंग यूज़र्स के लिए बहुत हेल्पफुल सभित होगा। और इस फ़ोन में एंड्राइड V14 या 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है।
IQOO 13 STORAGE & BATTERY
ये फ़ोन 20GB रैम के साथ भारत में लांच होगा। जिसमे 12GB रैम और 8GB की वर्चुल रैम देखने को मिलेगी। फ़ोन में वीडियो और फोटोज को स्टोर करने के लिए 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा।
इस फ़ोन में बैटरी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने 6000mAh की लिथियम पॉलीमर की बैटरी पेश कर सकती है। जिसका बैटरी बैकअप पुरे 2 दिन तक चल सकता है। और इस फ़ोन की बैटरी को फटाफट चार्ज करने के लिए इस फ़ोन में 100 वाट फास्ट चार्ज की सपोर्ट देखने को मिल सकती है।
IQOO 13 PRICE IN INDIA
किमत और फ़ीचर्स के मांमले में ये फ़ोन बहुत से अच्छे अच्छे फ़ोन्स को कड़ी टक्कर देगा। सुनने में आया है कि ये स्मार्टफोन भारतीय बजार में 64,500 रुपये के बेस प्राइस के साथ लॉच हो सकता है।