iPad Mini 7: दोस्तों आज कल APPLE कंपनी का नाम हर किसी की जुबान पर आता है चाहे एक अच्छा फ़ोन लेना हो या फिर एक अच्छी घड़ी। इसी साथ अब Apple कंपनी का आने वाला iPad Mini 7 भी चर्चाओं में बहुत जोरो शोरो पर है। इस बार एप्पल कंपनी ने बेहद शक्तिशाली डिवाइस को पेश करने की बात कही है।
जिसमे आपको एक से एक बढ़कर फीचर्स देखने को मिलेंगे। अभी तक मिली जानकरी से यह डिवाइस बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। अगर आप iPad Mini 7 का इंतजार कर रहे है। तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।
iPad Mini 7 लांच डेट
दोस्तों इस डिवाइस के लांच डेट की बात करे तो एप्पल कंपनी ने अभी तक इसकी लांच डेट की घोसणा नहीं की है। फिर भी बहुत से टेक् एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि ये डिवाइस बहुत जल्द इसकी साल के अंत तक या फिर 2025 के स्टार्टिंग में लांच हो सकता है। APPLE कंपनी कभी भी इस डिवाइस की लॉन्च डेट की जानकरी साझा कर सकती है।
iPad Mini 7 डिज़ाइन & डिस्प्ले
दोस्तों इस बार एप्पल कंपनी इस आई पैड की डिज़ाइन में बहुत कुछ बदलाब करने वाली है। जहा आपको पहले iPad mini 6 में 8.3 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता था। बही अब कंपनी इस बार इस डिवाइस में उससे थोड़ा बड़ा और बेहतरीन डिस्प्ले इस आई पैड में पेश कर सकती है। इसकी डिज़ाइन के अलावा कंपनी इस बार इसके कलर और ब्राइटनेस को और बेहतरीन करके इसे पेश करेगी।
iPad Mini 7 बैटरी लाइफ
इस बार कंपनी इस डिवाइस में 8827mAh की बैटरी पेश कर सकती है। जिसमे आपको लॉन्ग लाइफ बैटरी कपीसिटी देखने को मिलेगी। जो इसके पुराने मॉडल की तुलना में बहुत अलग होने वाली है। बस अभी ये कन्फर्म नहीं हुआ है कि इसकी बैटरी लाइफ कितने दिन की होगी। और चार्जिंग के लिए कितने बाट का चार्जर इसकी सपोर्ट में देखने को मिलेगा।
iPad Mini 7 प्रोसेसर
एप्पल कंपनी अपने हर एक डिवाइस में परफॉर्मेंस और लुक को और बेहतर बनाने पर ध्यान देती है। जहा आपको iPad Mini 7 में भी बहुत शानदार और नया A16 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। ये वो प्रोसेसर है जिसकी वजह से IPHONE 14 सीरीज बहुत फेमस हुई थी। इस प्रोसेसर के साथ ये डिवाइस न केबल तेज काम करेगा बल्कि मल्टीटास्टिंग और हैवी गेमिंग को बहुत आसान बना देगा।
iPad Mini 7 कैमरा
इस डिवाइस में मिलने वाले कैमरे की बात करे तो इस बार एप्पल कंपनी इस डिवाइस में 12MP का रियर कैमरा और 1.2 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा पेश कर सकती है। ऐसा सुनने में आया है कि यह डिवाइस बेहतर लाइट फोटोग्राफी और 4K वीडियो रिकॉर्ड क्षमता के साथ पेश होगा। इसके अलावा इसमें सेंटर स्टेज फीचर्स भी दिया जायेगा। जो वीडियो कॉल के द्वौरान आपको फोकस रखता है। चाहे आप कुछ भी कर रहे हो।
iPad Mini 7 स्टोरेज
इस बार इस डिवाइस के स्टोरेज विक्लपों में भी बहुत बदलाब देखने को मिल सकते है। ऐसा माना जा रहा है कि एप्पल कंपनी इस बार इस डिवाइस में 64GB और 256GB स्टोरेज के साथ साथ 512GB का एक और नया स्टोरेज विकल्प पेश कर सकती है। यह स्टोरेज खासकर कंटेंट क्रेटर और वर्क प्रोफेशनल्स को बहुत पसंद आएगा।
iPad Mini 7 कनेक्टिविटी
iPad Mini 7 में आपको 5G कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। क्योंकी iPad Mini 6 में भी हमे 5G टेक्नोलॉजी देखने को मिली थी। बस इस बार इस 5G टेक्नोलॉजी इस डिवाइस में बहुत बेहतर और तेज देखने को मिलेगी। जिसकी मदद से आप तेजी से इंटरनेट का इस्तमाल कर सकेंगे।
iPad Mini 7 प्राइस इन इंडिया
इस डिवाइस के प्राइस की बात करे तो भारतीय बाजार मे ये डिवाइस कुछ 50 हजार रुपये से लेकर 55 हजार रुपये की कीमत में लांच हों सकता है। यह कीमत इसके पुराने मॉडल के सामान है। परन्तु इस बार फ़ीचर्स इस डिवाइस में बहुत अलग देखने को मिलेंगे। क्योंकी एप्पल कंपनी ने इस बार इस डिवाइस में बहुत कुछ बदलाब किये है।
इसे भी पड़े:- LAVA AGNI 3 5G Launch in October : 50MP सेल्फी कैमरा और डबल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ LAVA का ये फ़ोन