Moto G Power 5G: टेक्नोलॉजी मार्किट में स्मार्टफोन की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए मार्केट में आये दिन नए -नए स्मार्टफोन लांच हो रहे है। इसी चीज़ को देखते हुए सभी महशूर प्रमुख कम्पनिया अपना कब्ज़ा जमाना चाहती है टेक्नोलॉजी मार्केट में। इसी चीज़ को देखते हुए बहुत जल्द विश्व प्रसिद्द कम्पनी Motorola अपना एक नया स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। जो कि बजट संगमेंट और बेहतरीन प्रोसेसर के साथ 2024 में लांच होगा। तो चलिए जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Moto G Power 5G Launch date
मोटोरोला मोबाइल निर्माता कंपनी बहुत जल्द अपने नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है। हल फिलहाल में अभी तक मिली जानकारी से इस स्मार्टफोन की लांच डेट को लेकर कमपनी ने कोई खुलासा नई किया है। बही दूसरी तरफ अगर हम कंपनी की official website की माने तो यह स्मार्टफोन जून 2024 में भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लांच करने की सोच रही है। तभी तो इस स्मार्टफोन की कोई सही डेट निकल कर नई आ रही है। और दूसरी तरफ कंपनी इस स्मार्टफोन में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स ऐड कर रही है जिससे ये कंपनी और कंपनियों को आसान से मात दे सके और इसका प्रोडक्ट आते ही धूम मचा देगा।
Moto G Power 5G specifications
बात करे इस स्मार्टफोन Moto G Power 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की तो अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई खुलासा नई किया है। अभी तक मिली जानकारी की माने तो इस स्मार्टफोन में एंड्राइड V14 और 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। और अभी तक जो मोटोरोला कंपनी में आधिकारिक रुप से बताया है की ये स्मार्टफोन स्पेसिफिक्सशन के मांमले में बहुत शानदार होने बाला है। इसके कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में टेबल में दिया गया है। एक बार इसे भी जरूर देखने जिससे आपको इस स्मार्टफोन की सही जानकारी मिले सके।
Feature | Specification |
---|---|
RAM | 8 GB |
Processor | MediaTek Dimensity 7020 |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP |
Front Camera | 16 MP |
Battery | 5000 mAh |
Display | 6.7 inches (17.02 cm) |
Launch Date | June 19, 2024 (Expected) |
Operating System | Android v14 |
Display Type | IPS LCD |
Screen Size | 6.7 inches (17.02 cm) |
Resolution | 1080×2400 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 393 ppi |
Refresh Rate | 120 Hz |
Internal Memory | 128 GB |
Network Support | 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G |
OIS | Yes |
Colours | Midnight Blue, Pale Lilac |
Moto G Power 5G Display
अब बात आती है इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.7 inches की एक IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी। और साथ ही डिस्प्ले रसोलुशन की बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में 1080×2400 PX (FHD+) का रेसोलुशन देखने को मिलेगा। इन सब के अलाबा आपको इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 395 PPI की पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिलेगी। अगर बात करे डिस्प्ले प्रोटेक्शन की तो आपको इस स्मार्टफोन में गोर्रिला ग्लाश 5 का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा।
Moto G Power 5G Camera
बात करे इस स्मार्टफोन के कैमरे के बारे तो अभी तक लीक हुई जानकारी से इस स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में कुछ खास फीचर्स पता चले है। जैसे इस स्मार्टफोन के मेन कैमरा सेटअप कुछ इस प्रकार होगा 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा। और साथ ही कैमरा टाइप OIS देखने को मिल सकता है। इसके आलावा आपको इस स्मार्टफोन के कमरे में आपको बहुत से खास फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे कि 8 x Digital Zoom और Auto Flash, Filters और भी बहुत कुछ।
Moto G Power 5G Processor
अगर प्रोसेसर क्षमता की बात करें तो प्रोसेसर के मामले में भी यह स्मार्टफोन काफी बेहतर होने वाला है, बताया जा रहा की इस स्मार्टफोन में मोटोरोला मोबाइल निर्माता कम्पनी MediaTek Dimensity 7020 का शानदार प्रोसेसर पेस कर सकती है। जो की गेमिंग यूजर के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बिना अच्छे प्रोसेसर के कोई भी अच्छा स्मार्टफोन में सही परफॉमेंस नहीं दे सकता। तो कम्पनी ने इस बात का ख्याल बहुत अच्छे से रखा इस स्मार्टफोन में।
Moto G Power 5G price in India
संभावित कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट के साथ में पेश किया जा सकता है मोटोरोला स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी की तरफ से अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत को लेके कोई खुलासा नहीं किया गया है। मिडिया रिपोर्ट्स में चल रही चर्चाओं की मैंने तो यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 25,500 रूपए के बजट में पेश किए जा सकता है।
Moto G Power 5G कहा से खरीदे
बात आती इस स्मार्टफोन को कहा से ख़रीदे तो हम आपको बता दे ये स्मार्टफोन आपको ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों जगह मिल जायेगा। कुछ लोग इस स्मार्टफोन को EMI पर भी खरीद सकते है।