WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

TVS Raider iGO 125 Launch date, Price: 71 kmpl के माइलेज और 125cc इंजन के साथ लॉन्च हुई TVS की ये बाइक

Amit kumar
6 Min Read
TVS Raider iGO 125

TVS Raider iGO 125: दिवाली के इस सीजन में एक के बाद एक धमाकेदार नई बाइक्स लॉन्च हो रही है। तो ऐसे में TVS कंपनी कैसे पीछे रह सकती है। हाल ही में TVS कंपनी ने अपनी TVS Raider iGO 125 को पेश किया है। TVS कंपनी ने इस बाइक में कई सारे फ़ीचर्स को शामिल किया हैं। जिसमे सबसे खास है इस बाइक का माइलेज जो आपको 71 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज और साथ ही 125cc का इंजन, जो इसे दूसरी हलकी और सस्ती बाइक्स ने बहुत बेहतर बनाता है।

TVS Raider iGO 125 Launch Date

TVS की बाइक की लांच डेट की बात करे तो कंपनी ने इस बाइक को 24 ऑक्टूबर 2024 को भारतीय ट्व व्हीलर मार्केट में पेश कर दिया है। जिसकी डेलिवेरी आप इसके किसी भी एक्स शोरूम से तुरंत करवा सकते है। तो आज ही इस बाइक को खरीद के इस बाइक के माइलेज का आंनद उठाये।

TVS Raider iGO 125 Speicifications

इस बाइक में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो बहुत शानदार स्पेसिफिकेशन्स इस बाइक में देखने को मिलेंगे। जिसमे आपको 125cc का इंजन और 71kmpl का माइलेज के साथ साथ बेहतरीन फुएल कपीसिटी देखने को मिलेगी। इस बाइक में सेफ्टी का बहुत ख्याल रखा गया है। जिसमे आपको एबीएस ब्रैकिंग सिस्टम और डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल जैसे फ़ीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

SpecificationDetails
Mileage (City)71.94 kmpl
Displacement124.8 cc
Engine TypeAir and oil-cooled single cylinder, SI
No. of Cylinders1
Max Power11.38 PS @ 7500 rpm
Max Torque11.2 Nm @ 6000 rpm
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity10 L
Body TypeSports Bike
iPad Mini 7 Launch date, Price : जानिए क्या खास होने वाला इस बार Apple के इस ipad में

इस बाइक की स्पेसिफिकेशन्स की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दिए गए बिन्दुओ में दी गई है। तो एक बात इसके नीचे दिए गए सभी बिन्दुओ को बहुत ध्यान से पड़े। जिससे आपको इस बाइक के स्पेसिफिकेशन्स की सारी जानकारी मिल सके।

Engine and Performance

टीबीएस की इस धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक में बहुत ही जानदार 124.8cc का इंजन दिया गया है। जिसमे 11.38 bhp की मैक्स पावर देखने को मिलेगी। और जो इस इंजन क्षमता के साथ 11.2 nm का टॉर्क जेनेरेट करता है।

Mileage and Fuel Capacity

इस बाइक के माइलेज की बात करे तो आपको दो टाइप का माइलेज इस बाइक में देखने को मिलेंगा। जिसमे आपको 71 kmpl का माइलेज सिटी में और 65 kmpl का माइलेज हाईवे पर देखने को मिलता है। और यह बाइक 10 लीटर फ्यूल टैंक कपीसिटी के साथ लांच हुई है।

Braking and Safety Features

इस बाइक में ब्रेक और राइडर की सेफ्टी का बहुत अच्छे से ख्याल रखा गया है। जिसमे आपको इस बाइक में एबीएस ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिलता है। जिससे इस बाइक को सिटी और हाईवे पर बहुत आराम से चलाया जा सकता है। और उबड़ खाबड़ रास्तो में यह बाइक बहुत स्मूथली चल सकती हैं। और इसे इन रास्तो में एबीएस ब्रैकिंग सिस्टम से कण्ट्रोल करना बहुत आसान हो जाता है।

Wheel Specifications

टीवीएस रेडर iGO 125 में फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स 431.8 मिमी साइज के हैं। एक जैसे साइज के व्हील्स बेहतर संतुलन प्रदान करते हैं, जिससे हाई-स्पीड पर भी बाइक का कंट्रोल अच्छा रहता है। इस साइज के व्हील्स तेज राइडिंग के दौरान अधिक स्थिरता देते हैं और उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी सुरक्षित राइडिंग
प्रदान करते हैं।

Digital Instrument Console

TVS Raider iGO 125 का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल राइडर को स्मार्ट और सुरक्षित बनाता है। इस कंसोल में स्पीड, फ्यूल लेवल, टाइम, और गियर इंडिकेटर जैसी सभी आवश्यक जानकारी आसानी से देखी जा सकती है। इसकी एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन दिन और रात में स्पष्ट विज़िबिलिटी प्रदान करती है। इसमें राइड मोड्स, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, ईको इंडिकेटर, लो फ्यूल अलर्ट, और सर्विस रिमाइंडर जैसे स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं।

Transmission and Clutch System

TVS Raider iGO 125 का ट्रांसमिशन और क्लच सिस्टम इसे एक स्मूद और कंट्रोल्ड बाइक बनाता है। इसके 5-स्पीड गियरबॉक्स, गियर शिफ्ट्स को इतनी आसानी से हैंडल करते है कि राइडर को ट्रैफिक और हाईवे, दोनों जगहों पर आरामदायक अनुभव होता है। क्लच सिस्टम बेहद रिस्पॉन्सिव है, जो न केवल कम्फर्ट बढ़ाता है बल्कि बाइक के पिकअप को भी बेहतर बनाता है।

TVS Raider iGO 125 Price in India

टीवीएस कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को लॉन्च किया है। जो भारतीय ट्व व्हीलर बाजार में 98,389 के बेस प्राइस में लॉन्च हुई है। और इस बाइक को आप EMI पर भी खरीद सकते हो। बस 20,000 की डाउन पेमेंट और कुछ साल की एक फिक्स क़िस्त के साथ इस बाइक को आप अपना बना सकते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको TVS की TVS Raider iGO 125 स्प्रोर्टस बाइक के बारे में जानकारी दी। अगर ये जानाकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *