हीरो ऑटो ने अपनी नई Hero Xtreme 160R 2V को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। वह बाइक अपने स्टाइलिश लुक, दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के कारण युवाओ के बीच बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इस दमदार बाइक में 163.2cc का इंजन देखने को मिलता है। जो इस 114kmph की टॉप स्पीड प्रदान करता है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस बाइक के बारे में, इसकी कीमत और इसमें मिलमे बाले फीचर्स के बारे में।
Hero Xtreme 160R 2V Launch Date in India
दोस्तों अगर आप इस ट्रैफिक भरी दुनिया में एक सस्ती और अच्छी बाइक लेने की सोच रहे है, तो आपकी तलाश अब ख़तम हुई समझो। हीरो ने अपनी नई बाइक जो कीमत में भी कम है और फ़ीचर्स से भरपूर है उसे 10 सितम्बर 2024 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया। तो आज ही अपने नजदीकी हीरो एक्स शोरूम जाके इस बाइक को खरीद सकते है।
Hero Xtreme 160R 2V Price in India
दोस्तों अगर आप अपने बजट में एक दमदार बाइक लेना चाहते हो। जिसका माइलेज बहुत शानदार हो तो आपके लिए हीरो ने पेश की है अपनी नई बाइक Hero Xtreme 160R 2V, जो बजट में एक दम फिट है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1 लाख 11 हजार रूपए से लेकर 1 लाख 30 हजार रुपये देखने को मिल रही है
दोस्तों और इस बाइक पर पुरे 10000 हजार रूपए की छूट देखने को मिल रही है। क्योंकी इस बाइक की कीमत इसके पुराने मॉडल से 10000 हजार रूपए कम है। तो देर किस बात की आज ही खरीद लो इस बाइक को।
Hero Xtreme 160R 2V Engine
Hero Xtreme 160R 2V में आपको 163.2cc का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 15 PS की पावर और 14 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। जो इस बाइक को दमदार परफॉर्मेंस देने में मदद करता है। इस बाइक में 5 गियर सिस्टम दिया गया है जिससे आप स्मूथ और तेज राइड का आनंद ले सकते है। इस इंजन के साथ ये बाइक लम्बी दुरी के लिए एक अच्छा विक्लप मानी जाती है।
Hero Xtreme 160R 2V Mileage
Hero Xtreme 160R 2V एक शानदार बाइक है, जो अपने शानदार माइलेज के लिए पुरे देश में जानी जाती है। इस बाइक में 163.2cc का एयर-कूल्ड इंजन है, जो न केवल पॉवरफुल परफॉरमेंस देता है, बल्कि फ्यूल एफिशिएंसी भी बेहतरीन है। यह बाइक रोड पर 50 से 55km/L का माइलेज देती है। जो इसे रोजाना के उपयोग के लिए एक बेहतरीन विकलप बनाती है।
इस बाइक में हल्का वजन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिससे फ्यूल की खपत कम होती है। इसमें लगे i3S (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) फीचर की वजह से बाइक ट्रैफिक में भी अच्छा माइलेज देती है।
Hero Xtreme 160R 2V Top Speed
ये बाइक अपने दमदार इंजन और शानदार माइलेज के साथ भारतीय सडको पर 114kmpl की बेहतरीन टॉप स्पीड देती है। जिससे राइडर को सही समय पर अपनी जगह पर पंहुचा देती है। इस बाइक में 5 गियर देखने को मिलते है जिससे ये बाइक राइडर को स्मूथ और तेज दोनों गति प्रदान करती है।
Hero Xtreme 160R 2V Safety
इस बाइक में राइडर की सुरक्षा का बहुत अच्छे से ख्याल रखा गया। ताकि लोग ये न समझे कि ये बाइक बजन में कम होने से इसकी सेफ्टी भी कमजोर होगी। तो आपको बता दे। कि इस बाइक में आपको एबीएस ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। जो इस फिसलन भरे रस्ते में संतुलन बनाये रखने में बहुत मदद करते है। बही इस बाइक के फ्रंट भील में आपको डिसब्रेक देखने को मिलेगा।
इस भी पड़े :- सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरो को मार्केट से खदेड़ने आ गई OLA S1x 190km की रेंज के साथ 90km/h की स्पीड से दौड़ेगी