TECNO POVA 6 Neo 5G: दोस्तों अगर आप गेमिंग के शौकीन है और बार बार बैटरी लौ और फ़ोन के सर्वर जाने से परेशान है तो अब ऐसा नहीं होगा। टेक्नो कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन TECNO POVA 6 Neo 5G में 7000mAh की बड़ी बैटरी और मेडिएटेक हेलिओ अल्टीमेट SoC का शानदार प्रोसेसर पेश करने जा रही है। जिससे आपकी गेमिंग स्किल को नेक्स्ट लेवल पर जा सकती है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फ़ोन के बारे में।
TECNO POVA 6 Neo 5G Launch date
अगर आप इस की लांच डेट के बारे में जानना चाहते हो। उस पहले आपको इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानना होगा। बात करे इस फ़ोन इसके लांच डेट की तो भारत में ये स्मार्टफोन 11 सितम्बर 2024 को 12 बजे दस्तक देगा।
TECNO POVA 6 Neo 5G Price in India
11 सितम्बर को लांच हो रहे इस फ़ोन की कीमत को लेकर कंपनी ने कुछ खास तो नहीं बताया। परन्तु इतना जरूर बताया है कि ये स्मार्टफोन 2 वैरिएंट में लांच होगा। जिसमे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 19,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये होगी।
TECNO POVA 6 Neo 5G Specifications
स्पेसिफिकेशन्स के मांमले में ये फ़ोन और फ़ोन्स से बहुत अलग है क्योंकी इस फोन में आपको पहली बार 7000mAh की बड़ी बैटरी और 6.78 इनचेस की डिस्प्ले देखने को मिलती है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सेल डेंसिटी 345 ppi बताई जा रही है। और साथ इस फ़ोन में मेडिएटेक G99 का शानदार प्रोसेसर देखने को देखने मिलेगा।
TECNO POVA 6 Neo 5G Battery
इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इस फ़ोन की बैटरी को बताया जा रहा है। क्योंकी इस फ़ोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। जिसका यूज़ आप पुरे 2 दिन तक बहुत आराम से कर सकते हो। जिसमे आप चाहो तो पुरे दिन गेमिंग और वीडियो भी देख सकते हो। इस दमदार बैटरी का साथ देने और इस फटाफट चार्ज करने के लिए इस फ़ोन में 33 बाट का सुपरफास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है।
TECNO POVA 6 Neo 5G Processor
टेक्नो कंपनी में इस फ़ोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने और इस सबसे खास बनाने के लिए इस फ़ोन के अंदर MediaTek G99 Ultimate का बेहतरीन प्रोसेसर पेश कर सकती है। इस फ़ोन में एंड्राइड बर्जन की वजह मेडिएटेक हेलिओ अल्टीमेट का शानदार ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा।
TECNO POVA 6 Neo 5G Camera
दोस्तों इस फ़ोन में मिलने वाले कैमरे के बारे में कंपनी ने ज्यादा तो कुछ नहीं बताया। बस अभी तक इस फ़ोन के कैमरे के बारे में इतना ही पता चला है कि इस फ़ोन में 108MP का रियर कैमरा देखने को मिलेगा। जिसमे आपको सभी AI फीचर्स देखने को मिलेंगे। सेल्फी कैमरा के बारे में कुछ एक्सपर्ट का मानना है की इस फ़ोन के फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। जो की जेनरेटिव AI फ़ीचर्स से लैश होगा।
TECNO POVA 6 Neo 5G Display
दोस्तों इस फ़ोन के अंदर मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार होंगे। इसमें आपको 6.78 इनचेस की FHD डिस्प्ले जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस कुछ 1300 निट्स तक होगी।
डिस्प्ले की सुरक्षा की बात करे तो गोरिल्ला ग्लाश वैक्टर 5 का प्रोटेक्शन डिस्प्ले में देखने को मिलेगा। जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 345 PPI बताई जा रही है। बही फ़ोन को डस्ट और पानी से बचाने के लिए IP69 रेटिंग की देखने को मिलती है।
TECNO POVA 6 Neo 5G Storage
स्टोरेज क्षमता की बात करे तो ये फ़ोन 2 वैरिएंट में लांच होगा। पहले वैरिएंट में 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। बही इसके दूसरे वैरिएंट में 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा।
इस भी पड़े :- Vivo T3 Ultra 5G: इस दिन लॉन्च करेगा Vivo 12GB रैम और 5500mAh बैटरी वाले इस 5G Phone को, जाने इसकी कीमत क्या होगी