WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

iQOO Z9 Turbo: 12GB रैम और 6000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में धमाका करने आ रहा है ये स्मार्टफोन कीमत बस इतनी

Amit kumar
7 Min Read
iQOO Z9 Turbo

iQOO Z9 Turbo: बहुत जल्द भारतीय मार्किट में एक बहुत शानदार फ़ोन लांच होने बाला है। हम बात कर रहे है iQOO Z9 Turbo ये स्मार्टफोन आपको भारतीय बाजार में एक बहुत ही शानदार बजट संगमेंट में देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय लोगो के फान्सिअल कंडीशन को देखते हुए डिज़ाइन किया है और इसकी कीमत को भी बहुत कम रखा है। इस स्मार्टफोन में आपको फीचर्स का भरमार देखने को मिलेगा कुछ ऐसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो इससे पहले अपने किसी और फ़ोन में नहीं देखे होंगे। तो चलिए जानते इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसफिअक्शन के बारे में।

iQOO Z9 Turbo Launch Date

iQOO Z9 Turbo मोबाइल निर्माता कंपनी बहुत जल्द अपने नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है। हल फिलहाल में अभी तक मिली जानकारी से इस स्मार्टफोन की लांच डेट को लेकर कमपनी ने कोई खुलासा नई किया है। बही दूसरी तरफ अगर हम कंपनी की official website की माने और मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही चर्चाओं की माने तो यह स्मार्टफोन 25 सितम्बर 2024 में भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लांच करने की सोच रही है। ग्लोबल मार्केट में इस लिए लांच कर रही क्योंकी ये स्मार्टफोन सही बजट संगमेंट और कीमत में काफी काम है।

iQOO Z9 Turbo Specifications

बात करे इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की तो अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अभी तक मिली जानकारी की माने तो इस स्मार्टफोन में एंड्राइड V14 और 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। और साथ ही 50 मेगा पिक्सेल का रियर कैमरा 6000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। ये स्मार्टफोन स्पेसिफिक्सशन के मांमले में बहुत शानदार होने बाला है। इसके कुछ लीक हुए स्पेसिफिकेशन के बारे में टेबल में दिया गया है। एक बार इसे भी जरूर देखे जिससे आपको इस स्मार्टफोन की सही जानकारी मिले सके।

विशेषताविवरण
RAM12 जीबी
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8s जेन 3
पिछला कैमरा50 मेगापिक्सेल + 8 मेगापिक्सेल
सेल्फी कैमरा16 मेगापिक्सेल
बैटरी6000 एमएएच
डिस्प्ले6.78 इंच (17.22 सेंटीमीटर)
लॉन्च तिथि25 सितंबर, 2024 (अपेक्षित)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v14
रिफ्रेश रेट144 हर्ट्ज़
पानी संबंधी सुरक्षाहां, स्प्लैश प्रूफ, आईपी64
क्षमता6000 एमएएच
निकालने की क्षमतानहीं
त्वरित चार्जिंगहां, फ्लैश, 80 डब्ल्यू
यूएसबी प्रकारहां
इंटरनल मेमोरी256 जीबी
यूएसबी ओटीजीहां
नेटवर्क समर्थनभारत में 5जी समर्थित, भारत में 4जी समर्थित, 3जी, 2जी
VoLTEहां

DISPLAY

इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.78 inches की एक AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। और साथ ही डिस्प्ले रसोलुशन की बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन iQOO Z9 Turbo में 1260×2800 px (FHD+) का रेसोलुशन देखने को मिलेगा। इन सब के अलाबा आपको इस स्मार्टफोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट और 453 PPI की पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिलेगी। अगर बात करे डिस्प्ले प्रोटेक्शन की तो आपको इस स्मार्टफोन में गोर्रिला ग्लाश का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। और साथ ही 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी डिस्प्ले में देखने को मिलेगा।

CAMERA

बात करे इस स्मार्टफोन के कैमरे के बारे तो अभी तक लीक हुई जानकारी से इस स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में कुछ खास फीचर्स पता चले है। जैसे इस स्मार्टफोन के मेन कैमरा सेटअप कुछ इस प्रकार होगा 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा। और साथ ही कैमरा टाइप OIS देखने को मिल सकता है। इसके आलावा आपको इस स्मार्टफोन के कमरे में आपको बहुत से खास फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे कि 8 x Digital Zoom और Auto Focus , Filters और स्मार्टफोन में बैक साइड आपको फ़्लैश लाइट भी देखने को मिलेगी। साथ इमेज रेसुलेशन 8150 x 6150 Pixels देखने को मिलेगा

PROCESSOR

iQOO Z9 Turbo: प्रोसेसर क्षमता की बात करें तो प्रोसेसर के मामले में भी यह स्मार्टफोन काफी बेहतर होने वाला है, अभी तक लीक हुई जनकारी की मैंने तो इस स्मार्टफोन में iQOO मोबाइल निर्माता कंपनी Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का शानदार प्रोसेसर पेस कर सकती है। जो की गेमिंग यूजर के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। प्रोसेसर क्षमता को और बेहतर बनाने की लिए कम्पनी ने इसमें एंड्राइड V14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा।

CHARGING

अब बात आती है इस स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जिंग की तो हम आपको बताना चाहते की आपको इस स्मार्टफोन में 6000mAh लिथियम पॉलीमर बैटरी और 80W बाट का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा साथ ही एक टाइप C डाटा केबल जिससे आप अपना फ़ोन भी चार्ज कर सकते और डाटा भी ट्रांफर कर सकते है।

RAM & STORAGE

अब बात आती है इस स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की तो हम आपको को बता दे की आपको इस फ़ोन में 12GB रैम और 256GB का एक बेहतरी स्टोरेज देखने को मिलेगा। क्योंकी स्टोरेज को ही स्मार्टफोन्स का दिल कहा जाता है।

iQOO Z9 Turbo Price in India

iQOO Z9 Turbo: कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट के साथ में पेश किया जा सकता है iQOO स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी की तरफ से अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत को लेके कोई खुलासा नहीं किया गया है। मिडिया रिपोर्ट्स में चल रही चर्चाओं की मैंने तो यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 23,500 रूपए के बजट में पेश किए जा सकता है। और आप इस स्मार्टफोन को EMI पर भी ले सकते हो। और साथ ही अगर आपके पास iQOO का कोई ओल्ड फ़ोन हो तो आप एक्सचेंज करके कीमत को कुछ कम भी करा सकते हो।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *